कोरोना के खिलाफ बड़ी जीत:जानिए कौन से देश ने तयार कि कोरोना भाइरस कि भ्याक्सिन कि 20 लाख डोज

कोरोना के खिलाफ बड़ी जीत:जानिए कौन से देश ने तयार कि कोरोना भाइरस कि भ्याक्सिन कि 20 लाख डोज

























अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का केहना हैं कि अमेरिका ने कोरोना भाइरस कि 20 लाख से भी अधिक डोज तयार कर चुका है।लेकिन ट्रम्प ने ये नहीं बताया की वो भाइरस कौन सी कम्पनी द्वारा निर्माण किया गया है और उन्होने ये भी कहा कि बहुत जल्द मिल सकता है अच्छी खबर।

शुक्रबार को एक प्रेस कन्फरेन्स रखा गया था जिसमें ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका के पास 20 लाख डोज तयार होचोका हैं।उनका कहना ये भी था कि वैज्ञानिक द्वारा अगर इसका प्रभाव करी और सुरक्षित बताया गया तो ही इसका प्रयोग किया जाएगा।

ट्रम्पने ये भी कहा कि भ्याक्सिन को सुरक्षित घोषणा कर्ने से पहले बहुत ज्यादा इंसनी ट्रायल जरुरी है।अमेरिका k प्रमुख संक्रामक रोग विशेषज्ञ ने कहा कि राष्ट्रपति के बयान पर टिप्पणी नहीं कर सकते हैं।उन्हें इसके बारेमे जानकारी नहीं है।

न्युयोर्क टाइम्स की रिपोर्टर के अनुसार ट्रम्प भ्याक्सिन बनाने को लेकर 5 कम्पनी के साथ काम कर रहे हैं।इससे पेहले फाउसी ने कहा था कि अगले साल तक भ्याक्सिन कि लखो डोज तयार हो सकता है।

अमेरिका की 5 कम्पनी मेसे सबसे आगे मोडर्न समझ जाता हैं।



Comments

Popular posts from this blog

भारत चीन में झड़प, चीन की चार सैनिक मारे गए !

सुशांत सिंह राजपूत को इन्होंने सिखाया था हेलीकॉप्टर शार्ट खेलना

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर टूटा दुखो का पहाड़, एक ओर शक्स की मौत