जनिए किसके सामने अमेरिकी पुलिस कर्मियो ने टेके घुट्ने

जानिए किसके सामने अमेरिकी पुलिसकर्मियो ने टेके घूट्ने


जैसे कि आप लोग जानते हैं कि कुछ दिनों से अमेरिकी मुल्क मे प्रदर्शन चल रहा है।और वो प्रदर्शन हिंसात्मक हो चुका है। इसि बीच पोलिसकर्मियो ने प्रदर्शन कर रहे लोगों के सामने घुटने के बल बैठ कर शान्ति कि अपील कि।

BBC ने घुटन के बल बैठकर माफी मांग रहे भिडियो रखते कहा कि पुलिसकर्मियो ने हिंसात्मक बन् रहे प्रदर्शनको रोक्ने के लिए बनाई गयी ये एक रणनीति हैं।माफी माङते पुलिस करमियो की भिडियो और फोटो सोसियल मिडिया पर खूब भाइरल होरहि हैं।
जानिए किसके सामने अमेरिकी पोलिस अधिकारियों ने तेके घुटने

ये रणनीति आगे बढ्ते प्रदर्शनकर्मियो के लिए कार्यागर
 रही और वो शान्त हो गए। पूरा आठ दिन पहले Minneapolis मे रह रहे एक 46 वर्षीय पुरुष की एक दुकान के बाहर पुलिस की निगरानी में मौत होगई थी।
25 मै को गिरफ्तारी के फुटेज में दिख रहा है कि एक पोलिसकर्मी डेरेक चौविन अपना घुटना फ्लोयड के गर्दन पर रखे हुए है ओर फ्लोयड जमीन के बल पड़े हुए है। Mr. चोबिन 
को इस घटना का कसूरवार पाया गया है ओर अनपे इस मर्डर का चार्ज लगा दिया गया है। चस्मादिड ओर कैमरा के अनुसार ये पूरी घटना महज 30 मिनट मै घटी।

ये पूरी घटना एक झुटे रिपोर्ट के कारण घटी 

वो रिपोर्ट 25 may की साम को लिखी गई। जब जॉर्ज फ्लोयड ने कॉप फूड्स नामक एक दुकान से एक सिगरेट की पैकेट के
खरीदी तो उसके बदले मै जॉर्ज फ्लोयड ने जो बीस डॉलर का नोट उस दुकानदार को दी तो उस दुकानदार को लगा कि वो नोट नकली है ओर उसने तुरंत इस नकली नोट की खबर पोलिस को दी।

कैसे हुई जॉर्ज फ्लोयड की मौत ?

फ्लोयड उस पोलिस कर्मी के सामने बिनती करते रहे की उनसे सांस नहीं लिया जा रहा है । फिर भी उस पुलिसकर्मियों ने उनकी एक ना सुनी और उन्हें करीब नो मिनट तक दबोचे रखा ।
उनकी हालत खराब होने के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया ओर करीब आधे घंटे बाद उन्हें मृत घोषत कर दिया गया ।
हालाकि फ्लोयड की हत्या करने वाले पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है ओर इस मामले में अन्य चार लोगो की गिरफ्तारी हुई है। फिलहाल इस बढ़ते हुए प्रदर्शन के चलते अमेरिका के 40 सहरो मै कर्फ्यू लगा दी गई है ।

कौन है जॉर्ज फ्लोयड ?


 Mr.फ्लोयड मिनियापोलिस में कई सालो से रह रहे है । वो फिलहाल एक बाउंसर की नौकरी कर रहे थे।लाखो अमेरिकी
नागरिकों की तरह इस Corona महामारी के चलते उन्होंने अपनी नौकरी गवाई थी।



Comments

Popular posts from this blog

भारत चीन में झड़प, चीन की चार सैनिक मारे गए !

सुशांत सिंह राजपूत को इन्होंने सिखाया था हेलीकॉप्टर शार्ट खेलना

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर टूटा दुखो का पहाड़, एक ओर शक्स की मौत