कोरोना को सबसे पहले मात देने वाला देश बना फिजी

कोरोना को सबसे पहले मात देने वाला देश बना फिजी











आपको बता दे कि फिजी ने आधिकारिक रूप से खुद को कोरोना मुक्त घोषित किया है।ये जानकारी स्वयं वहाँ के प्रधानमन्त्री फ्रैंक बैनिमाराना ने अपने ट्विटर अकाउन्ट से इसकी जानकारी दी।उनहो ने अपने ट्वीट मे लिखा," फिजी का अंतिम कोरोना संक्रमित भी ठिक होचूका हैं।

फिजीमे पिछले 49 दिनों से कोरोना संक्रमण नियुन था और वहाँ पर किसी ने भी अपने जान नहीं गवाई हैं। वहाँ पर ठिक होने वाले का दर 100% हैं।

वहाँ के आधिकारिक न्युज च्यानल कि माने तो जाचो की संख्या दिन प्रति दिन बढ् रहा है और ये उपलब्धि उँनहो ने सब के अथक मेहनत और विज्ञान पे विश्वास कर के हासिल किया है।

फिजी में पेहला संक्रमण मार्च के महीने में देखा गया था और वहाँ कि स्थिति दर्दनाक होने वाली है अनुमान कर रहे थे कियु की फिजी का स्वस्थ इन्फ्रास्टक्चर बहुत ज्यादा विकसित नहीं था और वहाँ के आम नग्रीको में डायबिटिज और हार्ट डिजिज जैसे बीमारीयो की रेट बहुत ज्यादा हाई हैं।

आपको बता दे कि पिछले साल ही मिजल्स एपेडेमिक के चलते 83 बच्चों की जान गई थी। ऐसे में कोरोना वहाँ पर विकराल रूप धारण कर सकता था पर ये हुए नहीं।

Comments

Popular posts from this blog

भारत चीन में झड़प, चीन की चार सैनिक मारे गए !

सुशांत सिंह राजपूत को इन्होंने सिखाया था हेलीकॉप्टर शार्ट खेलना

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर टूटा दुखो का पहाड़, एक ओर शक्स की मौत