कब तक रहेगी शिक्षण संस्था बन्द!

कब तक रहेगी शिक्षण संस्था बन्द!








यह तो सर्व विदित हैं कि संसार कोरोना भाइरस महामारी से त्रस्त हैं।जीवन के हर पहलु मे इसका कडा प्रभाव है।दैहिक,दैविक और भौतिक ताप से सन्तप्त हैं। गोद के बच्चे से लेकर जीवन के सन्ध्या कालीन तक के अवस्था बालो को नहीं छोडा हैं।ये तो रहा उसकी महिमा का वर्णन।

अब इसका प्रभाव गरीब मुलुक से लेकर अमेरिका जैसे सम्पन्न मुलुक मे फैली है।मनुष्य वा उस देश का नागरिक के जीवन पद्धति मे आने वाले उतराव चढाव से संबंधित, सुरक्षा, शिक्षा कृषि, यातायात,स्वास्थ्य,इत्यादि उस देश के सरकार से मानव अधिकार के नाता से जुडा हैं।सब देश के अपने देश के नागरिको का जीवन रक्षा हेतु भरसक्य प्रयास किए जाने का संदेश प्रायः संचार माध्यमो से हर मनुष्य का विदित है।अपने अपने कार्य से सब चिन्तित है।कृषक, मजदूर,
राष्ट्र सेवक, प्रहरी हर प्रकार के वयवशाई साथे शिक्षक और बिद्यार्थी भी।

शिक्षण संस्था बन्द है।यहाँ के शिक्षण संस्था खुल्ने ना खुल्ने सम्बन्ध मे संसद में हो रहे छलफल से इस बात का किनारा नहीं लगा है।कुछ शिक्षण संस्थाए अनलाइन के माध्यम से शिक्षा प्रदान कर्ने के कोशिश कर रही है पर ये समस्त विद्यार्थी यो के लिए संभव नहीं  हो और ऐसा मे विद्यार्थी यो बिच भेदभाव कि भभना उत्पन्न हो सकती है।

छात्र छात्रा वो को हो रहा है मानसिक तनाव

आपको पता है कि पिछले 3 महिना से सभि शैक्षिक गतिविधि या ठप परी हुई है और 10,11,12 के परीक्षा भी रुकी हुई है।
ऐसे मे विद्यार्थी बीच मजधार में फसे हुए हैं कि वो परिक्षा कि तयारी करें की अपने आप को कोरोना जैसे महामारी से बचाए।

कब शुरू हो सकती है शिक्षण संस्था

सरकार ने आधिकारिक रूप से ये घोसना नहीं की है कि शैक्षिक संस्थए कब खुलेगी पर हमारे सुत्रो के हावाले से खबर हैं की सरकार शैक्षिक संस्था सुरु करने के लिए नाई योजना तयार कर रही है।और ये योजना अगस्त मसान्त से सुचारु की जायेगी।









Comments

Popular posts from this blog

भारत चीन में झड़प, चीन की चार सैनिक मारे गए !

सुशांत सिंह राजपूत को इन्होंने सिखाया था हेलीकॉप्टर शार्ट खेलना

सुशांत सिंह राजपूत के परिवार पर टूटा दुखो का पहाड़, एक ओर शक्स की मौत